बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पुलिस ने कार को टक्कर मारने के मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मंगलवार को शंशाक अरोरा पुत्र सुभाष अरोरा निवासी 440 सेक्टर 40 गुरुग्राम हरियाणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते सोमवार को रामनगर-काशीपुर रोड स्थित हल्दुआ के पास उसके मामा शशि भूषण पुत्र शांति लाल मुंजाल निवासी करनाल हरियाणा की कार एचआर78/डी 9451 में अज्ञात बस के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उसके मामा शशि भूषण की मौत हो गई थी। मामी शुशमा मुंजाल और उनकी पुत्री अनुष्का मुंजाल भी गम्भीर रुप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार निजी अस्पताल काशीपुर में चल रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |