कैंपस स्टूडेंट बाजार में स्थानीय उत्पाद बेचे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीएनजीपीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कैंपस स्टूडेंट बाजार का आयोजन किया। महात्मा गांधी नेशनल काउंसलिंग ऑफ रूरल एज़ुकेशन शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को प्राचार्य प्रो एमसी पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।एक दिनी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों को बेचा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
79 यूके बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेटस 2023 का प्रचार प्रसार कर मडुआ, झंगोरा, बाजरा आदि से बने उत्पादों का स्टॉल लगाए गए। कैंपस स्टड़ेंट बाजार में महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद, संगीत विभाग और अन्य विद्यार्थियों की ओर से लोक नृत्य व लोक गीतों की सुंदर प्रस्तूती दी गई। विदेशी पर्यटकों ने भी बाजार का आनंद लिया। राज्य कर अधिकारी मितेश्वर आनन्द, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष गणेश रावत, दीपक ध्यानी व अन्य स्थानीय नागरिकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा। यहां कार्यक्रम संयोजिका डॉ.शिप्रा पंत,डॉ.ममता भदोला जोशी, गीता कांडपाल, चेतना त्रिपाठी, नूर,आंचल सागर आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |