रामनगर। रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी मुबश्शिरा फातिमा का नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएएमएस में चयन पर रामनगर की समाज सेवी संस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित कर हौसला अफजाई की। खताड़ी निवासी कारी महबूब आलम व जुबेदा बेगम की पुत्री मुबश्शिरा ने हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा जीजीआईसी रामनगर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। पीएनजी महाविद्यालय रामनगर से एमएससी की परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। उन्हें देहरादून स्थित गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज की आयुर्वेद फेकल्टी में बीएएमएस कोर्स में प्रवेश मिला है। इस मौके पर मौजूद हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष परवेज़ मलिक, दानिश मलिक, फिरोज खान, मोहम्मद शाकिब, ओसामा, ज़िकरान कुरैशी, रियाज़ मलिक, मोहम्मद सुलेमान, आमन सैफ़ी आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।