बिल लाओ, इनाम पाओ के बांटे पुरस्कार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।राज्य की बिल लाओ, इनाम पाओ योजना के तहत प्रथम ड्रा के इनाम राज्यकर भवन छोई में वितरित किए गए। माह सितंबर से नवंबर तक की गई खरीद के बिल उपभोक्ताओं द्वारा ऐप के माध्यम से अपलोड किए गए थे। इस दौरान प्रथम ड्रा के कुल 16 पुरस्कार वितरित किये गए।
इस दौरान कार्यक्रम में सहायक आयुक्त गौरव पंत, राज्यकर अधिकारी मितेश्वर आनंद, व्यापारी नेता अनिल खुलासा, महामंत्री अनुज शर्मा, होटल व रिसोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष हरि मान ने पुरस्कार वितरित किये।ड्रा में पहला इनाम मोबाइल फोन, दूसरा इनाम स्मार्ट वॉच व तीसरा इनाम ईयर पॉड हैं। इनाम पाने वालों में संजय बिष्ट, आशुतोष, उमेश लाल, बलजीत सिंह आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |