हरियाणा के रिटायर्ड डिवीजनल मैनेजर की सड़क हादसे में मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर स्थित एक रिसोर्ट में भांजे की शादी में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे हरियाणा के करनाल निवासी हरियाणा ट्रिज्म डिपार्टमेंट से रिटायर्ड डिवीजनल मैनेजर की बस की टक्कर से मौत हो गई।हादसे में पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा के करनाल निवासी 64 वर्षीय शशिभूषण मुंजाल पुत्र शांतिलाल मुंजाल अपनी पत्नी सुषमा मुंजाल व बेटी अनुष्का मुंजाल के साथ गुड़गांव दिल्ली निवासी अपने भांजे शशांक अरोड़ा की शादी में शामिल होने 10 फरवरी को रामनगर स्थित एक रिसोर्ट में आये थे। 12 फरवरी को भांजे शशांक की शादी संपन्न होने के बाद सोमवार को दोपहर में वह स्विफ्ट कार से करनाल वापस लौट रहे थे। इसी बीच रामनगर रोड स्शथित हल्दुआ के पास एक निजी बस से कार की भिड्ंत हो गई। कार को उनकी बेटी अनुष्का चला रही थी। बस -कार की भिड्ंत में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन घायलों को रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने शशिभूषण मुंजाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि बस व कार की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया गया है। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आयी है। तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |