रामनगर में पटवारी, लेखपाल परीक्षा में 7 केंद्रों में 1083 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। लेखपाल परीक्षा रामनगर क्षेत्र के सात केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 1789 पर 1083 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 706 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। एसडीएम गौरव चटवाल ने परीक्षा केंद्रों का निरंतर जायजा लिया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।
क्षेत्र में सुबह से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला तेज हो गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम चटवाल ने बताया कि अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में 310 में से 189 ने परीक्षा दी, जबकि 121 अनुपस्थित रहे।राजकीय इंटर कालेज खताडी में 250 पर 154 ने परीक्षा दी, जबकि 96 अनुपस्थित रहे।एमपी इंटर कॉलेज 400 पर 250 ने परीक्षा दी,जबकि 150 अनुपस्थित रहे।जेपीपी कन्या इंटर कॉलेज 300 पर 185 ने परीक्षा दी,जबकि 115 अनुपस्थित रहे।गुलरघट्टी इंटर कॉलेज में139 पर 83 ने परीक्षा दी,जबकि 56 अनुपस्थित रहे। किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा में 200 पर 111 ने परीक्षा दी,जबकि 89 अनुपस्थित रहे। करनपुर इंटर कॉलेज में 190 पर 111 ने परीक्षा दी,जबकि 79 अनुपस्थित रहे।परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,सीओ नितिन लोहनी,कोतवाल अरुण कुमार सैनी,एसएसआई अनीश अहमद,एलआईयू दारोग़ा शौरभ राठी पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध को लेकर तैनात रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |