बाघिन का शव मिलने से अधिकारियों में मचा हड़कंप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व से लगे झड़गांव में बाघिन का शव मिलने से वन विभाग सकते में आ गया है। बाघिन उसी जगह मरी मिली है जहां पर बीते बुधवार को कमलादेवी हिंसक वन्यजीव के हमले का शिकार हो गई थी। हमलावर बाघ या गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने और जनसुक्षा के मद्देनजर की जा रही कांबिंग के दौरान वन कमिर्यों की नजर बाघिन पर पड़ी,तो वह सतर्क हो गए। उसे नींद में समझ कर उसके ऊपर से ड्रोन उड़ाए गए। मगर जब बाघिन के शरीर में कोई हरकत में न हुई तो उसे वाहन में रख विभागीय गश्ती दल तुरत फुरत रामनगर रवाना हो गया।
शनिवार को झड़गांव में घटनास्थल के पास ही जंगल में बाघिन का शव दिखने से हडकंप मच गया। हालांकि पहले गश्ती दल के वन कर्मियों ने बाघिन को जिंदा समझ ड्रोन कैमरे से उसके पैंतरे को भापने का प्रयास किया। मगर जब वह हिलीडुली नहीं तो साहस जुटाकर वन कर्मी करीब गए और मृत होने की पुष्टि होने पर बाघिन का शव वाहन में रख कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर रवाना हो गए।
डीएफओ ने बताया कि मृत बाघिन के शरीर पर ना तो कोई चोट के निशान है, ना ही मौके पर कोई साक्ष्य मिले हैं।उन्होंने बताया कि बाघिन की मौत संदेहस्पद है। यह भी कि नहीं कहा जा सकता कि यह वही बाघिन है, जिसने महिला को अपना निवाला बनाया था। डीएफओ ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |