बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में फूंका सरकार का पुतला
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।परीक्षा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।
रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी सरकार जो अपने खुद को धाकड़ कहलाना पसंद करती है। ये सरकार पेपरों को लीक करने के साथ ही अवैध खनन कराने में धाकड़ साबित हो रही है। गुरुवार को देहरादून के गांधी चौक पर हजारों युवा गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे,लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की। उनका आरोप है कि सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह लाठीचार्ज करवाया है।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, विमला रावत, सतस्वरी रावत, राहुल नेगी,देवेंद्र चंदोला, नज़ाकत अली, मोहमद मुजीब, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, अनिल अग्रवाल ताइफ़ खान, नवीन सुनेजा, जावेद खान आदि मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड स्थित लखनपुर में नारेबाजी कर पुतला दहन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान, प्रदेश महासचिव सचिन कुमार आर्य, विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत, सलमान सलमानी,पीयूष रावत, सोनू तिवारी, आरिश सिद्दीकी, सूरज आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |