लाठीचार्ज के विरोध में संगठन करेंगे आज प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।देहरादून में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार नौजवानों की मांगों के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे।पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे एवं प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार नौजवानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज एवं नौजवानों को जेल डालने की कार्रवाई का विभिन्न संगठनों ने निंदा करते हुए आक्रोश जताया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने ,नौजवानों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है।
लखनपुर में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार नौजवानों की मांगों के समर्थन में सुबह 11 बजे क्रांति चौक लखनपुर से शहीदे आजम भगत सिंह चौक भवानीगंज तक एक मार्च निकाला जाएगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोग मंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रूहेला ने आम जनता,छात्र नौजवानों,व्यापारी,कर्मचारियों महिलाओं,मजदूर,किसानों से देहरादून पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में भागीदारी करने की अपील की है। बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी,समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला,किसान संघर्ष समिति के ललित उपरेती,यूकेडी के इंदर सिंह मनराल,लालता श्रीवास्तव,देवेंद्र मोहन बिष्ट संजय बेनीवाल,एसआर टम्टा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |