दो से अधिक बसें खड़ी हुई तो कार्रवाही होगी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।गुरुवार को एसडीएम गौरव चटवाल और सीओ बीएस भाकुनी की मौजूदगी में शहर में आये दिन लगने वाले जाम को लेकर सभी यातायात संस्थाओं के साथ बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि रानीखेत रोड पर कोई भी प्राइवेट वाहन (जीएमओयूलि, केएमओयूलि यूजर्स आदर्श यूनियन, टैक्सी यूनियन व टेंपो ) खडे़ नहीं होंगे। तय हुआ की रानीखेत रोड पर निर्धारित स्टैंड पर केवल जीएमओयूलि की दो बस व केएमओयूलि की दो बस, यूजर्स आदर्श यूनियन की दो बस व हल्द्वानी एक बस खड़ी होगी।
रानीखेत रोड पर नंबरों की बसो के अलावा कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। रानीखेत रोड पर टैक्सी का किसी भी प्रकार का प्रीपेड बूथ नहीं लगेगा। कोई भी टेंपो चालक अपने वाहन को रानीखेत रोड पर नहीं खड़ा करेगा। न ही पेट्रोल पम्प के सामने अपनी सवारी उतारेगा और न ही सवारी भरेगा। इस दौरान प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार सैनी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार,विकास पंत,महबूब आलम,राजेंद्र लखचोरा,अनिल कुमार, सुंदर सिंह,कमलेश जोशी,शराफ़त अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |