रामनगर।बीते दिवस अवैध खनन रोकने के लिए जा रहे कर्मचारियों के साथ अभद्रता व जबरन वाहन छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार,वन निगम के सहायक लौंगिग अधिकारी हीरा सिंह अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने कर्मचारियों के साथ कोसी नदी के कालू सिद्ध गेट पर अवैध खनन रोकने के लिए चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक ने उनके सरकारी वाहन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ से वे सुरक्षित बच गए। उनका आरोप हैं, इसी बीच डंपर स्वामी उनसे धक्का-मुक्की व अभद्रता कर जबरन वाहन को छुड़ा ले गया। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर पर वाहन स्वामी मेराज अली खान के खिलाफ धारा 186,353 व 504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई हैं।शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।