बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में लाठीचार्ज से संगठनों में रोष
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।आइसा और इंक्लाबी नौजवान सभा ने देहरादून में युवा बेरोजगारों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते कहा कि बीते दिन बुधवार को देहरादून में प्रदेश के युवा भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच को लेकर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए युवा बेरोजगारों पर पुलिस बर्बरता शर्मनाक है। एक ओर राज्य में हो रही भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं लेकिन उनके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के बजाय जांच की मांग कर रहे युवाओं पर सरकार का डंडा चल रहा है। धामी सरकार का घोटालों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।आइसा रामनगर अध्यक्ष सुमित ने कहा कि भ्रष्ट और निकम्मी धामी सरकार ने कल रात देहरादून में बेरोजगारों पर बेरहमी से जो बर्बरता बरपा की है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है और युवाओं को न्याय देने में असमर्थ है।इंकलाबी नौजवान सभा के संयोजक ऐडवोकेट विक्रम मावड़ी ने कहा कि, “युवाओं पर लाठीचार्ज कर इस सरकार ने दिखा दिया है कि भाजपा की राज्य सरकार पूरी तरह से विवेक हीन हो चुकी है। इस सरकार को अब एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। यह घोटालेबाज, पेपर लीक औऱ बर्बर सरकार अब प्रदेश को नहीं चाहिए।इंकलाबी नौजवान सभा की सह संयोजक रेखा ने कहा कि युवा दिन रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन पर लगातार घोटालों की मार पड़ रही है और अब युवाओं पर लाठीचार्ज की मार भी सरकार डाल रही है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |