वन विभाग के बैरियरों पर अवैध वसूली में गिर सकती हैं,गेट इंचार्जो पर गाज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। खनन वाहनों की जांच के लिए बनाए गए वन विभाग के बैरियरों पर खनन वाहन से अवैध वसूली के मामले की जांच शुरू हो गई है।डीएफओ ने मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इससे हल्दुआ, हाथी डगर व मालधन के बैरियर व गेट पर तैनात कर्मियों पर गाज गिर सकती है।
बीते दिनों पीरूमदारा के दर्जनों ग्रामीणों ने खनन वाहनों को खुली छूट देने का आरोप अधिकारियों पर लगाते हुए भारी विरोध किया था,जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया था। उनका कहना था, कि नो एंट्री में वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है,आरोप लगाया था कि वन विभाग के बैरियर हल्दुआ, हाथी डगर व मालधन बैरियर पर वाहन स्वामियों से रुपये वसूले जाते हैं। गेटों से ही खनन वाहनों की एंट्री हो रही है। आरोप था कि मंगलवार को शाम 4:20 बजे हाथी डगर से कई वाहनों को बिना रायल्टी के छोड़ा गया। गेट इंचार्ज मामले को छिपाते रहे। बुधवार को डीएफओ प्रकाश आर्य ने मामले की जांच तराई पश्चिम एसडीओ को सौंप दी है। उनका कहना है, कि लगातार गेटों पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है। कई फोटो भी उनको मिले हैं। जांच रिपोर्ट व वीडियो आदि के जरिए मामले की गंभीरता की जांच को कहा गया है।रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |