वन निगम अधिकारी को कुचलने के प्रयास,जांच शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।खनन वाहनों की जांच कर रहे वन निगम के अधिकारी को कुचलने के प्रयास किया गया है। बिना रायल्टी खनन ले जा रहे वाहन चालक टीम के साथ धक्का-मुक्की कर अपना वाहन समेत फरार हो गया।
सोमवार देर शाम वन निगम के लॉगिंग अधिकारी हीरा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह टीम के साथ कोसी नदी के पास जस्सगांजा क्षेत्र में खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक डंपर की जांच की तो वह बिना रायल्टी के मिला। आरोप है,कि वाहन चालक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन पर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया। टीम बाल-बाल बची। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है।मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |