बिना प्रपत्र के गेहूं ले जाने पर 20 हजार का जुर्माना
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर के सचल दल ने अवैध रूप से लाए जा रहे गेहूं पकड़कर 20 हजार रुपया का जुर्माना वसूल किया है।
मंडी सचिव सहील अहमद के नेतृत्व में बुधवार को मंडी समिति का सचल दल हल्दुआ काशीपुर रोड पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान एक वाहन संख्या यूपी22/ए4120 को रोका गया, जिसमें गेहूं 83 कट्टा करीब 50 कुंतल लदा था। गेहूं व्यापारी ने बताया कि वह गेहूं को चक गजरौला जिला रामपुर से खरीद कर रामनगर फूटकर बेचने के लिए आ रहा था। दल ने वाहन को रोक कर मंडी से संबंधित प्रपत्र मांगें। गेूंह व्यापारी शिशपाल निवासी चक गजरौला जिला रामपुर ने किसी प्रकार का प्रपत्र नहीं होने की बात की। सचल दल ने मौके पर 20 हजार का जुर्माना वसूल किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |