मुबश्शिरा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। मध्यम वर्गीय परिवार मे जन्मी मुबश्शिरा फातिमा की कठिन मेहनत के चलते हुये नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उनका चयन आर्युवेदिक मेडिकल कोर्स बीएएमएस मे होने पर फातिमा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मौहल्ला खताड़ी निवासी कारी महबूब आलम व जुबेदा बेगम की पुत्री मुबश्शिरा ने हाईस्कूल व इण्टर की शिक्षा जीजीआईसी रामनगर से हासिल की है।दोनो ही बोर्ड परीक्षाये प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है साथ ही पीएनजी महाविद्यालय रामनगर से एमएससी की परीक्षा 85 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। फातिमा ने बीते 8 माह से हल्द्वानी स्थित आकाश इंस्टीटयू्स से नीट परीक्षा की तैयारी की गयी है।वर्ष 2022-23 की नीट परीक्षा मे पहले ही प्रयास मे 71.348 प्रतिशत अंक लेकर उत्तराखण्ड मे स्टेट लेबिल पर 132 वी रेंक हासिल की गयी है। मुबश्शिरा को 2023 के बेच मे देहरादून स्थित गर्वमेंट मेडिकल काॅलेज की आर्युवेद फेकल्टी मे संचालित बेचलर आॅफ आर्युवेदिक मेडिसन एंड सर्जरी (बीएएमएस) कोर्स मे प्रवेश मिला है। मुबश्शिरा की इस उपलब्धि से एक ओर जहाॅ मुस्लिम सामाज की बेटियो के लिये प्रेरणादायक कार्य किया है वही दूसरी ओर बेटियो की शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने के लिये भी सामाज को प्रेरित किया है और इलाके का नाम पूरे प्रदेश मे रोशन किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता,भाई मौ फेसल,मौ असजद,मौ खब्बाब, बहिन शफिया फातिमा,नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ अकरम,सभासद रूबीना सैफी,सभासद तनुज दुर्गापाल, डाॅ जफर सैफी,डाॅ काशिफ हुसैन आदि सहित क्षेत्र के गणमान्यजनो ने खुशी व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |