टीम ने पकड़ा अवैध खनन करते बैक कराहा ट्रैक्टर व जेसीबी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कोसी नदी के बंजारी द्वितीय उपखनिज गेट से पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बैक कराहा ट्रैक्टर पकड़ा है।ट्रैक्टर चालक मौके से फ़रार हो गया।उक्त वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई हैं।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, कोसी नदी के बंजारी द्वितीय क्षेत्र में पुलिस व वन कर्मियों द्वारा एक बैक कराहा ट्रैक्टर को कोसी नदी से अवैध खनन करते हुए पकड़ा है।मौके से ट्रेक्टर चालक फ़रार हो गया।पुलिस टीम ने उक्त वाहन को सीज करने के साथ अवैध खनन करने की रिपोर्ट विभाग को भेजने की कार्रवाई की हैं। वैक कराहा पकड़ने वाली टीम में एएसआई नन्दन सिंह नेगी,हे.का राजेश कुमार,कांस्टेबल विपिन शर्मा,सहायक लैगिग अधिकारी हीरा सिंह,त्रिलोक सिंह मर्तोलिया,गोपाल सिंह नेगी,वन दरोगा मो इकराम आदि शामिल रहे।वहीं दूसरी ओर रामनगर रेंज टीम ने वन आरक्षित क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध रूप से मार्ग निर्माण करते हुए पकड़ने की कार्यवाही की।डीएफओ प्रकाश आर्य के अनुसार,रामनगर रेंज के रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार के नेतृत्व में टीम ने कोसी के नदी गुलज़ारपुर क्षेत्र में वन आरक्षित क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध रूप से मार्ग निर्माण के आरोप में पकड़ते हुए सीज करने की कार्रवाई की हैं।टीम में रेंजर देवेन्द्र सिंह रजवार,मोहन चंद्र पांडेय,मो इमरान,जियाजुल इस्लाम,अरूण कुमार आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |