पैर खराब होने से जमीन पर गिरे हाथी को जवानों ने खड़ा किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में आर्मी के जवानों ने पिछले चार दिनों से पैर खराब होने से जमीन पर पड़े हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद खड़ा कर दिया है। अगला पैर खराब होने से हाथी जमीन पर ही पड़ा था और खाना व पीना भी कम हो गया था। क्रेन के सहारे खड़ा हाथी अब करीब 50 किलो खाना खा रहा है। उसके स्वास्थ्य में बदलाव देखा गया है।
ग्राम सावल्दे में पालतू हाथी का अगला पैर खराब हो गया था। उसका स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा था, लेकिन बीते दिनों व अचानक जमीन पर गिर गया फिर उठ न सका। इसके लिए वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ इमरान खान ने कॉर्बेट व अन्य संस्थाओं की मदद से आर्मी के इंजीरियिंग विभाग के जवानों को बुलाया गया। टीम पिछले 24 घंटों से हाथी को उठाने का प्रयास कर रह थी। इसके लिए लोहे का बड़ा स्ट्रक्वर बनाया गया है।इमरान खान ने बताया कि सुबह से ही क्रेन की मदद से हाथी को खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा था। शाम छह बजे हाथी को खड़ा कर दिया गया। पैर में अभी दिक्कत है। हाथी का उपचार वन्यजीव डॉक्टर कर रहे हैं। बताया कि एक हाथी 1.5 कुंतल तक खा लेता है, लेकिन बीमार हाथी मोती करीब 50 किलो रोजाना खा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |