रामनगर,रागिब खान। तराई पश्चिम वन प्रभाग के वन बैरियरों पर रुपये लेकर खनन भरे वाहनों को छोड़ने के मामले की डीएफओ प्रकाश आर्य ने जांच बैठा दी है। बीते दिनों ग्रामीणों ने रुपये लेकर खनन भरे वाहनों को एंट्री देने का आरोप लगाया था। मामले में गेट इंचार्ज समेत कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
बीते दिनों पीरूमदारा में एक घर में खनन भरा डंपर घुस गया था।घटना को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध करते हुए पुलिस,वन विभाग व एआरटीओ पर लापरवाही का आरोप लगा दिया था।प्रदर्शन के दौरान वन विभाग पर भी ग्रामीणों ने अवैध वसूली के आरोप लगाए थे।कहा कि वन विभाग के हाथीडगर, मालधन व हल्दुआ बैरियरों से ही वाहनों की एंट्री होती है।आरोप लगाया था कि प्रत्येक वाहनों से खुलेआम वनकर्मी रुपये वसूलते हैं।वहीं ग्रामीणों के वसूली के आरोपों पर डीएफओ प्रकाश आर्य ने जांच कराने का निर्णय लिया है।डीएफओ ने बताया कि गेटों पर छापे मारे जाएंगे। कर्मचारी वाहन स्वामी से रुपये लेते हुए मिले तो उन्हें निलंबित भी किया जाएगा।गुपचुप सूत्रों की माने तो मोहान,बेलगढ़ व आमडंडा बैरियर पर भी वसूली की जाती है।बैरियरो पर हो रही अवैध वसूली को अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर देते हैं।
अवैध खनन में दो वाहन सीज
रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो वाहनों अवैध खनन के आरोप में पकड़ने की कार्यवाही की। डीएफओ आर्य के अनुसार, रविवार की रात बन्नाखेड़ा रेंजर एलएस मर्तोलिया के नेतृत्व में टीम ने बाजपुर मार्ग पर वाहन संख्या यूके18/सीए9393 व यूके18/सीए1685 को अवैध खनन के आरोप में पकड़ते हुए सीज करने की कार्रवाई की।
अवैध खनन के ख़िलाफ़ कांग्रेस करेगी आंदोलन
रामनगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रंजीत रावत ने सोमवार को रानीखेत स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर अवैध खनन कराने का आरोप लगाया।कहा कोसी नदी से खनन की निकासी की अनुमति14 फरवरी तक थी, लेकिन अब 28 फरवरी तक खनन निकासी को अनुमति दी गई है। ऐसे में अब कोसी नदी में अवैैध रूप से खनन किया जा रहा है। रात के समय दो हजार से अधिक डंपर खनन कार्य में जुटे है। पॉकलैंड से खनन होते हुए वायरल वीडियो पर रणजीत रावत ने कहा, कि वर्तमान में खनन के नाम पर लूट की जा रही है। 28 फरवरी से पहले ज्यादा से ज्यादा खनन करने की होड़ मची हुई है। नदी के अलावा उसके आसपास के क्षेत्रों में भी खनन किया जा रहा है। रामनगर से लेकर बाजपुर तक अवैध खनन का खेल चल रहा है। खनन विभाग व वन विभाग पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है। अवैध रूप से हो रहे खनन की वजह से वनसंपदा को नुकसान पहुंच रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि जल्द ही अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।