वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने को ग्रामीणों का प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोटाबाग और आसपास के गांव में हाथी सहित अन्य वन्यजीवों के आतंक से परेशान ग्रामीणों का धैर्य टूट गया।सोमवार को विरोध में ट्रैक्टर- ट्राली भरकर आए ग्रामीणों ने डीएफओ कुंदन कुमार के कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। वन विभाग पर ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि हाथी ने गांव की कई हेक्टेियर फसल बर्बाद कर दी है। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई।
सोमवार को रामनगर वन प्रभाग के देचोरी रेंज, पवलगढ़ रेंज और कोटाबाग क्षेत्र के सैकडों ग्रामीण रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय के बार एकत्रित हुए। वन प्रभाग कार्यालय बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही उन्होंने फसलों का मुआवजा देने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों एवं नील गायों का आतंक बना हुआ है। हाथी खेत में खड़ी फसल को रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के आगे एक गंभीर संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने कहा कि हाथियों ने ग्रामीणों की झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।लेकिन विभाग हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है। कहा कि कभी भी इन क्षेत्रं में अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर खाई खोदने एवं सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। मामले में रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।इस दौरान हरीश चंद्र, राजेंद्र गंगोला,भूपाल सिंह, चंद्रशेखर जोशी, नवीन सती, हरीश, विमला देवी, लीला बिष्ट, हरीश खत्री,गंगा देवी, देवेंद्र सिंह, त्रिलोक चन्द्र, मोनू, शांति देवी, गगन कुमार,दिनेश चंद्र, हुकुम सिंह, हेम, सोनू आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |