हाथी दांत से साथ पकड़ा कॉर्बेट वाचर, जेल में बंद आरोपियों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।हाथी दांत के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग का वाचर भी पकड़ा गया है।दोदिन पूर्व पकड़े गए पौड़ी गढ़वाल के तीनों आरोपितों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने वाचर को पकड़ा है। वाचर के पास से वन चौकी में छिपाया हाथी दांत का टुकड़ा बरामद हुआ है।
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग की टीम ने शुक्रवार को धीरेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी दीयोद कोटद्वार, विरेन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी दियोद, कोटद्वार तथा राहुल पुत्र बोरा सिंह, निवासी कोटद्वार जिला पौड़ी को हाथी दांत टुकड़ो के साथ गिरफ्तार किया गया था। तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।डीएफओ कुंदन कुमार के अनुसार, जेल में बंद तीनों आरोपितों को कोर्ट से रिमांड पर लिया।पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हाथी दांत का एक टुकड़ा कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग के मेदावन रेंज में तैनात विनोद ध्यानी पुत्र पीतांबर ध्यानी के पास है।
जानकारी के बाद डीएफओ कुंदन कुमार, एसडीओ पूनम कैंथोला, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज व कालागढ़ वन प्रभाग की टीम आरोपी धीरेंद्र कुमार द्वारा बताई गए गोजुडा वन रक्षक चौकी में पहुंचे।यहां वन चौकी के अंदर से हाथी दांत को काटने में प्रयोग किया गया एक पाटल व चौकी परिसर से हाथी दांत के दो टुकड़े बरामद किये गए। हाथी दांत घटना में शामिल चौथे आरोपी वाचर विनोद ध्यानी को भी गिरफ्तार किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |