सभासद ने नेत्र जांच शिविर लगाया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के सहयोग से सभासद भुवन डंगवाल ने रविवार को भूमिया मंदिर सामुदायिक भवन पम्पापुरी में नेत्र जांच शिविर लगाया।नेत्र विशेषज्ञ डॉ मुजीब आलम और मीनू ने मरीजों जांच की। नेत्र जांच के साथ ही लोगों को दवा का वितरण किया गया। यहां विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, कुबेर अधिकारी, नीमा मठपाल, आशा बिष्ट, भावना भट्ट,सत्य प्रकाश शर्मा,गणेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |