शनिवार को मालथन में आयोजित सम्मेलन में विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन विधायक दीवान सिंह बिष्ट को सौंपा। राशन विक्रेताओं के मानदेय की मांग पर विधायक ने कहा कि यूनियन मिलकर एक शिष्टमंडल बना ले, वह उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर अन्य प्रदेशों में लागू मानदेय को उत्तराखंड में लागू करने के लिए कहेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे ने कहा कि डोर टू डोर राशन वितरण प्रणाली समाप्त की जाए।उन्होंने कहा कि 7,8,9 फरवरी को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश मे राशन डीलर हड़ताल पर रहेंगे।जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने यूनियन ने आश्वासन दिया है कि 15 फरवरी तक लाभांस का भुगतान कर दिया जाएगा और मानदेय पर भी सरकार जल्द कोई प्रस्ताव लाएगी। कहा कि दुकानों तक राशन कब पहुंचाया जा रहा है, इसको लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई है। कितना राशन दुकानों पर तुलना है, इसकी भी दुकानदारों को जानकारी नहीं दी जा रही है। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रेवाधार ब्रजवासी, महामंत्री देवेंद्र सती, महामंत्री कविराज धामी, उपाध्यक्ष विजय पाल, अमरुद्दीन, अफसर परवेज, मंत्री कुंदन शर्मा, हेमंत रुमाली, रीना आर्या, विजय कश्यप, श्यामलाल, देवेन्द्र रावत, गंगा प्रसाद गोला,अब्दुल वाहिद सहित सैकड़ो डीलर मौजूद थे।