क्या आप अपने क्षेत्र के जनहित मुद्दों को उजागर एवं पत्रकारिता करना चाहते हैं💐 देवभूमि स्टार न्यूज़ टीम को तुरंत फोन करें 9837246786 8532879797 8868838451 ______ तुरंत आवश्यकता है ========= देवभूमि स्टार न्यूज़ पोर्टल को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब,दिल्ली बिहार, राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश,हैदराबाद ,अरुणाचल प्रदेश,असम,बिहार,पटना, छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा, ,गुजरात,हरियाणा,चंडीगढ, हिमाचल प्रदेश,शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,मध्यप्रदेश,भोपाल,महाराष्ट्र,मुंबई,जयपुर,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना,त्रिपुरा ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़ की आवश्यकता हैl इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें 9837246786 8532879797 8868838451 starnews051@gmail. com ragibkhanreporeter786@gmail.com, राशन विक्रेताओं ने डोर टू डोर राशन वितरण पर सरकार को कोसा,7 से 9 फरवरी तक डीलरो की हड़ताल – Devbhumi Star News

Devbhumi Star News

Latest Online Breaking News

राशन विक्रेताओं ने डोर टू डोर राशन वितरण पर सरकार को कोसा,7 से 9 फरवरी तक डीलरो की हड़ताल

😊 Please Share This News 😊
रामनगर।आल इंडिया फेयर शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिला सम्मेलन में विक्रेताओं ने डोर टूर डोर राशन वितरण व्यवस्था को लेकर सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीनें लगी हैं,तो दुकानों पर राशन पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित ठेकेदारों पर सीधा लाभ पहंचाना है। उन्होंने सरकार से मानदेय देने समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
शनिवार को मालथन में आयोजित सम्मेलन में विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन विधायक दीवान सिंह बिष्ट को सौंपा। राशन विक्रेताओं के मानदेय की मांग पर विधायक ने कहा कि यूनियन मिलकर एक शिष्टमंडल बना ले, वह उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर अन्य प्रदेशों में लागू मानदेय को उत्तराखंड में लागू करने के लिए कहेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे ने कहा कि डोर टू डोर राशन वितरण प्रणाली समाप्त की जाए।उन्होंने कहा कि 7,8,9 फरवरी को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश मे राशन डीलर हड़ताल पर रहेंगे।जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने यूनियन ने आश्वासन दिया है कि 15 फरवरी तक लाभांस का भुगतान कर दिया जाएगा और मानदेय पर भी सरकार जल्द कोई प्रस्ताव लाएगी। कहा कि दुकानों तक राशन कब पहुंचाया जा रहा है, इसको लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई है। कितना राशन दुकानों पर तुलना है, इसकी भी दुकानदारों को जानकारी नहीं दी जा रही है। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रेवाधार ब्रजवासी, महामंत्री देवेंद्र सती, महामंत्री कविराज धामी, उपाध्यक्ष विजय पाल, अमरुद्दीन, अफसर परवेज, मंत्री कुंदन शर्मा, हेमंत रुमाली, रीना आर्या, विजय कश्यप, श्यामलाल, देवेन्द्र रावत, गंगा प्रसाद गोला,अब्दुल वाहिद सहित सैकड़ो डीलर मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!