रामनगर।वन विभाग व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाथी दांत टुकडों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो हाथी दांत टुकड़े बरामद हुआ है। जिसका वजन लगभग साढे चार किलो के आस-पास है।जबकि एक वाहन को टीम ने सीज कर दिया है।
डीएफओ कुंदन कुमार के अनुसार, गुरुवार को वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के आधार एसडीओ पूनम कैंथोला व वन विभाग एसटीएफ के इंचार्ज कैलाश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तीन लोग हाथी दांत टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया।वन विभाग एसटीएफ और वन कर्मियों ने सामूहिक रणनीति के तहत वाहन संख्या यूके15/टीए1578 की घेराबंदी कर आमडंडा समीप तीन लोगों को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर टीम ने हाथी दांत के टुकड़े बरामद किए। टीम तीनो आरोपियों को वन चौकी लेकर आ गयी,जहां पूछताछ में उक्त आरोपियों ने निवासी पौडी गढवाल बताया।
आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39/51 व वन अधिनियम 26/52 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। टीम में किशोर गोस्वामी,प्रमोद कुमार पंत,सुंदर सिंह,एसओजी वीरेंद्र पांडे, विमल चौधरी आदि शामिल रहे।