कॉर्बेट की बुकिंग बेवसाइट में हो गया गलत परमिट बुक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट की बुकंग बेवसाइट में गलत तरीके से परमिट बुक करने का फिर एक मामला सामने आया है।संबंधित पर्यटक ने तीन रात्रि विश्राम का परमिट बुक करने के बाद चौथे रात्रि ठहरने का परमिट भी ऑनलाइन बुक कर लिया। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने पार्क की बुकिंग व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया हैं। हालांकि,गलत परमिट बुक होने पर पार्क प्रशासन से पर्यटक को एंट्री नहीं दी।
कॉर्बेट में रात्रि विश्राम व दिन की जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन परमिट बुक करने पड़ते हैं। बीते दिनों ढिकाला जोन में एक पर्यटक ने तीन रात्रि विश्राम का परमिट बुक कर रात्रि विश्राम कर ली। इसके बाद भी संबंधित पर्यटक चौथे दिन का ऑनलाइन परमिट बुक कर लिया। पर्यटक जब कॉर्बेट के ईको टूरिज्म जोन में आया तो मामला पकड़ में आ सका। ईको टूरिज्म प्रभारी निर्मल पांडे ने बताया कि 15 दिनों के अंदर पर्यटक तीन दिनों तक ही कॉर्बेट में रात्रि विश्राम कर सकता है। बताया कि पर्यटक ने 15 दिनों के अंदर ही चौथे रात्रि विश्राम के लिए परमिट बुक कर लिया था। ऐसे में संबंधित पर्यटक को कॉर्बेट में एंट्री नहीं दी गई। बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से परमिट बुक हो सकता है। वेबसाइट पर पूरी तरह से नजर रखी जाती है। याद रहे कि तय तिथि से अधिक दिनों के परमिट बुक करने के मामले में अभी तक कोई भी कारवाई नहीं हो सकी है। पार्क के अधिकारी साइबर सेल पुलिस को मामले में पत्र भेजने की बात करते हैं। वहीं पार्क के शासन से नामित वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने बताया कि परमिट गलत तरीके से बुक करने की शिकायत उनको भी मिली है। इस संबंध में वह कॉर्बट के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। जानबुझकर गलत परमिट बुक हुए होंगे तो कार्रवाई कराई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |