पेड़ों के कटान पर वन दरोगा,बीट अधिकारी निलंबित
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में डीएफओ प्रकाश आर्या ने छापा मारा। इस मौके पर खैर के 13 पेड़ों का आवैथ पातन मिला है। मामले में बीट अधिकारी की मिलीभगत पाए जाने पर डीएफओ ने बीट अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया है।जबकि वन दरोगा के निलंबन के लिए अधिकारी को पत्र लिखा है।जांच पूरी होने तक आरोपी कर्मचारी डीएफओ कार्यालय से अटैच रहेंगे।
बुधवार को डीएफओ प्रकाश आर्या, वन निगम के अधिकारी आमपोखरा रेंज के शिवलालपुर कक्ष संख्या एन 4 में निरीक्षण के लिए गए। डीएफओ आर्या बताया कि 299.57 हैक्तटेयर वन भूमि में पेडों के कटान का काम चल रहा है। कटान कार्य वन निगम व वन विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। बताया कि छापे में 13 पेड़ बिना छपान के कटाने का मामला सामने आया।मामले में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई तो यहां मामले संदिग्ध मिले । बताया कि मामले में वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश आर्य व बीट अधिकारी राम सजीवन की संलिप्तता पाई गई। उक्त दोनों कर्मियों को रेंज कार्यालय से संबद्ध किया गया है। जबकि राम सजीवन को निलंबित कर दिया गया है। जबकि वन दरोगा के निलंबन के लिए अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।बताया कि जल्द ही वन दरोगा को भी निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर भी लगातार कार्रवाई हो रही है। मंगलवार की रात चार से अधिक डंपरों को अवैध खनन में पकड़ा है। बताया कि प्रभाग में कही भी गलत काम हुए तो संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |