रामनगर। नगर पालिका में उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सम्मानित उनके कायों की प्रशंसा की।पालिका हॉल में संघ के नगर अध्यक्ष हरलाल के नेतृत्व में समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम और अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव रहे। सेवानिवृत्त सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट, पर्यावरण मित्र भूरा, मुन्नी देवी और कमला देवी को सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। इस दौरान सुनील कुमार,मुकेश कुमार, रवि, कुलदीप, अनूप,पंकज कुमार, प्रिंस कुमार,तन्नू, अमित आदि मौजूद रहे।