नशा नहीं रोजगार देने को लेकर किया प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के बैनर तले एसडीएम से मुलाकात की। लोगों ने एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा।
समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नशा नहीं रोजगार दो,जो करता है वह परिवार का दुश्मन है, जो नशा बेचता है वह समाज का दुश्मन है, जो नशा बिकवाता है उसको देश का दुश्मन बताया। ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवैध नशा चरस,गांजा,अफीम,स्मैक, इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में बीएल ध्यानी अध्यक्ष देवभूमि गढ़वाल सभा, डॉ धनेश्वरी घिल्ियाल पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, मनमोहन अग्रवाल देवभूमि व्यापार मंडल, राज्य आंदोलनकारी सुमित्रा बिष्ट, सुमन जोशी, सभासद तनुज दुर्गापाल, तुलसी छिम्बाल प्रगतिशील महिला केंद्र, रवि, जीएस बिष्ट, यशपाल सिंह, अरुण पोखरियाल, गणेश पंत, श्याम सिंह नेगी, कांग्रेसी सतेश्वरी रावत,बीना रावत, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |