गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे जश्न के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से एमपी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक विनय जिन्दल,प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, भाजपा नेत्री आशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।तहसील परिसर में एसडीएम गोरव चटवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया।इस दौरान तहसीलदार बीसी पंत,नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक ताराचन्द्र घिल्डियाल,राजस्व उपनिरीक्षक आरिफ़ हुसैन आदि मौजूद रहे।नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने ध्वजारोहण करते हुए महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें एवं देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहर की शांति और एकता बनाए रखने पर विशेष रुप से जोर दिया।इस दौरान नगर पालिका ईओ महेंद्र यादव,सभासद रुबीना सैफ़ी,सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर जफ़र सैफ़ी,सभासद भुवन कांडपाल, सभासद तनुज दुर्गापाल,सभासद विमला आर्य,सभासद भुवन शर्मा, संजय रावत आदि मौजूद रहे।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में धीरज पांडे ने ध्वजारोहण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।तराई पश्चिम वन प्रभाग में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य,रामनगर वन प्रभाग में डीएफओ कुन्दन कुमार,कॉर्बेट के बिजरानी रेंज में संजय पांडे,कोसी रेन्ज में रेंजर शेखर तिवारी,रामनगर रेंज में रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार,बैलपड़ाव रेंज में रेंजर विजेंद्र सिंह अधिकारी,झिरना रेन्ज में संचिता वर्मा,ढेला रेंज में रेंजर संदीप गिरी,सीओ कार्यालय में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,कोतवाली में कोतवाल अरुण कुमार सैनी,जामा मस्जिद के मदरसे में शहर इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तुफा ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान मुफ्ती सलीम,कारी फुरकान,कारी माईन अफजल आदि मौजूद रहे।गैस गोदाम स्थित मदरसा दारुल उवेसिया में मौलाना महमूद आलम ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान हाफ़िज़ कुतबे आलम,हाफ़िज़ जामिन व छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे। विद्युत विभाग में ईई बेगराज सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान एसडीओ दरपन सिंह आदि मौजूद रहे।जल संस्थान में ईई मनोज़ गंगवार,राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य एमसी पांडे, सैफ़ी पब्लिक स्कूल में समाजसेवी शक़ील अहमद सैफ़ी,स्टार प्लाईवुड के एमडी नसीम सैफ़ी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।इस दौरान नईम सैफ़ी, एडवोकेट फैजुल हक़,अखतर सैफ़ी आदि मौजूद रहे।उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड में सचिव डॉक्टर नीता तिवारी, मोहल्ला मोतीमहल स्कूल में प्रधानाचार्य ममता रानी व सभासद रुबीना सैफ़ी ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर ज़फ़र सैफी, एसडी पांडे,चंद्रा पाठक,शगुफ्ता, राजकुमार आदि मौजूद रहे।सब्जी मंडी में डॉक्टर ज़फ़र सैफ़ी व जुल्फिकार कुरैशी ने संयुक्त रूप ध्वजारोहण किया।ग्राम शक्तिनगर के मदरसा अनूर में प्रधान प्रतिनिधि हाजी शक़ील अहमद अंसारी और मदरसे के संचालक कारी नफ़ीस ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |