डंपर से कुचलकर चार वर्षीय मासूम की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। ग्राम पूछड़ी में डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर अपने नाना के साथ जा रहे चार वर्षीय बच्चे की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया और कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया।पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल का घेराव किया।पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर के शंकरपुर गांव निवासी विशाल ठाकुर पुत्र विजेंद्र ठाकूर ने पुलिस को तहरीर दी में बताया कि शुक्रवार देर शाम उसके ससुर ऋषिपाल उसके चार वर्षीय बेटे नव के साथ बाइक से पूछड़ी गए थे। पूछड़ी क्षेत्र में सामने से आए तेज रफ़्तार डंपर संख्या यूके19/ सीए0837 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठा नव छिटककर डंपर के नीचे आ गया।जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके ससुर भी गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक शाहिद पुत्र साबिर निवासी नई बस्ती पुछड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।शनिवार को शव पोस्टमा्टम किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |