रामनगर के सन्नी को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कोसी नदी के तेज बहाव से एक युवक को जान पर खेलकर बचाने वाले रामनगर निवासी छात्र सन्नी को राष्ट्रृपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है। सन्नी को सेना के पूर्व अधिकारियों ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया है।
वर्ष 2020 में कोसी नदी के बाईपास पुल से 18 फीट नीचे एक युवक ने छलांग लगा दी थी। युवक कोसी के तेज बहाव में बहने लगा। उस वक्त लगातार हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर काफी था, लेकिन बंबा घेर निवासी 14 वर्षीय सन्नी ने अपनी जान की परवाह न कर युवक को पत्थरों के सहारे नदी से बाहर निकाल लिया। लोग डूबते युवक को बचाने की वजह उसकी वीडियो बनाने में लगे थे। सन्नी की मां माया देवी ने बताया कि राष्ट्पति भवन में सन्नी को सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र से नवाजा गया और 75 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि रामनगर में भी सन्नी को कई लोगों से सम्मानित किया है।सन्नी पढ़ लिखकर एक बेहतर इंसान बनना चाहता है। बताया कि जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अधिकारियों ने सन्नी के कार्य पर उसकी हौसला अफजाई की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |