बसंत महोत्सव में झांकियों ने मनमोहा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव में आयोजित बसंत महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम की धूम रही। रानीखेत रोड समेत विभिन्न मार्गों पर निकाली कुमाउनी, गढ़वाली परिधानों व झोलियों नृत्य की झांकियों ने लोगों का मन मोह दिया। नगर में जगह-जगह झांकियों का स्वागत किया गया।
बुधवार को पैठपड़ाव में बाहरी व स्थानीय कलाकारों ने कुमाउनी व गढ़वाल गीतों पर प्रस्तुति दी। इससे लोग खासी संख्या में पैठपड़ाव में पहुंचे और कार्यक्रम की प्रशंसा करते रहे। महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि गोपाल दत्त जोशी प्रबन्धक जय मोहन पब्लिक ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यहां कई संगठनों और स्कूलों ने झांकियां निकाली। मुख्य झांकी प्रतियोगिता में कलाकारों ने प्रतिभाग किया है। टीमों ने ताड़केश्वर महादेव पर झांकी, नंदा सुनंदा डोली, कुमाउनी होली, झोलिया नृत्य कलाकारों अपनी प्रस्तुति दी है। शहर की महिलाएं झांकियों के साथ ही थिरकती रहीं। यहां गिरीश मठपाल, दीप जोशी,भूपेंद्र खाती, चंदन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल,रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपने, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |