झूठे मुकदमे का आरोप लगा सीओ को ज्ञापन दिया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। ग्राम मालधन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर हुए मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर विकासखंड के जनप्रतिनिथियों ने एक ज्ञापन सीओ बलजीत सिंह भाकुनी को दिया। उन्होंने मुकदमा झूठा बताया और जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गांधीनगर में जनता की शिकायत पर अवैध नशे के कारोबारियों पर रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान अनिल कुमार एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राहल कुमार कांडपाल के द्वारा उन व्यक्तियों की शिकायत पुलिस को समय-समय पर की गई थी। कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान व बीडीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य झूठे मुकदमों को लेकर भारी आक्रोश है।विकासखंड के जनप्रतिनिधियों ने इस झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग सीओ से की।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत,मिथिलेश डंगवाल अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसंती आर्य, ग्राम प्रधान इमरान खान, ग्राम प्रधान आमिर हसैन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |