ढेला रेंज में आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट के ढेला रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघिन की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम किया और सैंपल एकत्र कर डब्ल्यूआईआई को भेजा गया है। हालांकि बाघिन की मौत का वास्तिक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही चता चलेगा।
मंगलवार को ढेला रेंज के रेंजर संदीप गिरी ने बताया कि रेंज की पूर्वी बीट के कक्ष संख्या-৪ में गश्ती दल को एक बाघिन मृत मिली। सूचना के बाद पार्क वार्डन अमित गवासीकोटि के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर ने बताया कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बाघिन व्यस्क थी। शव का निरीक्षण करने पर सभी अंग मौके पर सुरक्षित मिले। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉ दुष्यन्त शर्मा व पशु चिकित्साधिकारी पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी डॉ आयुष उनियाल ने शव का पोस्टमार्टम किया। सैंपल एकत्रित कर परीक्षण के लिए डब्ल्यूआईआई को भेज दिया।बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघिन की मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |