रामनगर में बसंत महोत्सव शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में बसंत महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर धूम मचाई।
मंगलवार को पैटपडाव स्थित पर्वतीय सभा में आयोजित बसंत महोत्सव का शुभारंभ आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह रावत ने किया। इसके बाद ऐपण प्रतियोगिता हुई।जिसमें 29 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महिलाओं द्वारा धुलर्घ,नामकरण, जनेऊ,सरस्वती, लक्ष्मी, आसन चौकी बनाई गई। वहीं स्कूलों व कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता में मदर्स गिलोरी पब्लिक स्कूल टांडा, जीआईसी इंटर कॉलेज मालथन चौड़, जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया, जीआईसी इंटर कॉलेज रामनगर के बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम पेश कर प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के निर्णायक मर्णी भारती, ब्रजमोहन जोशी रहे।इस दौरान गिरीश मठपाल,दीप जोशी, भूपेंद्र खाती, चन्दन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपनै, मोहन बिष्ट,मानवेंद्र कालाकोटी, किशन डसीला, गोपाल रिखाडी, तरुण जोशी, भुवन भास्कर जोशी, विनीत रिखाडी आदि लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |