अवैध खनन के ख़िलाफ़ तहसीलदार ने की छापामारी, दो वाहनों को किया सीज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ओवरलोड वाहन व अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया।इस दौरान टीम ने दो डंपर वाहनों को अवैध खनन के आरोप में सीज कर हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई हैं।
मंगलवार को टीमों ने ओवरलोड व अवैध खनन के दो डंपर वाहनों को पकड़ने की कार्यवाही की।रामनगर में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन के ख़िलाफ़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने अवैध खनन ढो रहे दो वाहनों को पकड़कर उन पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है।
तहसीलदार विपिन पंत ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी। टीम ने मंगलवार को चिल्किया व कालूसिध्द क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दोनों वाहन में ओवरलोड खनन बरामद किया। तहसीलदार पन्त के अनुसार टीम ने वाहन संख्या यूके19/सीए0254 व दूसरे वाहन में भरे खनन की जांच की,तो दोनों वाहन में प्रपत्र के अनुसार ओवरलोड खनन बरामद किया गया।इसके बाद प्रशासन की टीम ने दोनो वाहनों को सीज कर लगभग 66 हज़ार 400 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।यहां नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |