सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं अधिकारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने रामनगर में अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं व जनता की समस्याओं को के निस्तारण के दिशा निर्देश दिए । उन्होंने लोगों की समस्याओं पर लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही।
सोमवार को आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ब्लॉक सभागार में ली। योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है।जिसके अंतर्गत सरकार ने कई कार्यकारी योजनाओ की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि कायों में किसी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारी बुलाने पर नहीं आए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेश भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, तहसीलदार बीसी पंत, खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमएस डॉ. चंद्रा पंत,इमरान खान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |