हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।हत्या की साजिश रचने के आरोप में फरार चल रहे एक इनामी आरोपी को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है।आरोपी पर एक हजार रुपये की जगह अब 25 हजार रुपये इनाम रखा गया है।
कोतवाल अरुण कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी महेश आगरी पुत्र शंकरलाल आगरी निवासी सी 145, इंद्रपुरी नई दिल्ली पर भूमि विवाद के चलते अपने ही पार्टनर चंद्रशेखर टम्टा पुत्र केशराम निवासी लछमपुर नया आबाद बैलपोखरा पर गांधी जयंती को शूटरों के माध्यम से गोलियों से हमला करवाने का आरोप है।मामले में टम्टा के पुत्र हेमंत शेखर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में हमले के आरोपी शूटरों को जेल भेज दिया था, लेकिन महेश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था।महेश को भगोड़ा घोषित कर उस पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।लेकिन अब एसएसपी पंकज भट्ट ने फरार वांछित महेश आगरी पर इनामी राशि को बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है।कोतवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |