टीम ने दो क्लीनिक किए बंद,70 हजार का लगाया जुर्माना
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीरूमदारा में छात्रा की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई मौत के बाद नियमविरुद्ध चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन एवं पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने शहर के दो क्लीनिकों पर छापामार कर एक सप्ताह के लिए बंद 70 हजार का जुर्माना लगाया है।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से झोलाछाप के क्लीनिक खुले हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण इन झोलाछाप पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा है। सोमवार को एसडीएम गौरव चटवाल, स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की।नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंगलार रोड में एक क्लीनिक को बंद कर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है,जबकि गैस गोदाम रोड पर भी चल रहे अस्पताल पर भारी अनियमितताएं मिलने के चलते इस आस्पताल को भी एक सप्ताह के लिए बंद करते हुए अस्पताल संचालक पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।उक्त क्लीनिक के संचालकों से सप्ताह भर के भीतर अपने प्रपत्र सीएमओ कार्यालय में दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |