स्वयंसेवकों ने किया पथ संचालन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में बाल स्वयंसेवकों का पथ संचालन आयोजित किया।स्वयंसेवक जूनियर हाईस्कूल लखनपुर रामनगर में एकत्रित हुए।समारोह में मुख्य अतिथि डॉ निकुंज अग्रवाल रहे।पथ संचालन जूनियर हाईस्कूल लखनपुर से शुरू होकर पेट्टोल पम्प लखनपुर से कोसी रोड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नंदालाइन,भगत सिंह चौक,कुंदन मिष्ठान भंडार गली,बजाजा लाइन,ज्वाला लाइन,लोहारा लाइन, जसपुरिया लाइन,प्राइवेट बस स्टैंड काशीपुर, रानीखेत रोड होकर पुनः जूनियर हाईस्कूल लखनपुर पहुंचा,यहां समापन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,नगराध्यक्ष मदन जोशी, मंडी अध्यक्ष राकेश नैनवाल,भाजपा नेता जगमोहन बिष्ट, तहसील प्रचारक गौतम,वीर सिंह,अजय अग्रवाल,चन्द्रशेखर जोशी,अतुल अग्रवाल,सुभाष ध्यानी,हर्षवर्धन सुंदरियाल,सुन्दर बिष्ट,नवीन पोखरियाल,खीमानंद अजीत सिंह,राजेश पाल,जगदीश तिवारी,मनीष अग्रवाल,चन्दन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |