इंडिया डेंटल एसो. की अध्यक्ष विनती,सचिव विदुषी,कोषाध्यक्ष रोहित बने
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की रामनगर शाखा के लिए डॉ. विनती अग्रवाल को अध्यक्ष, डॉ विदुशी अग्रवाल को सचिव,डॉ.रोहित बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नव नियुक्त पदाधिकारियो को डॉ अमित शर्मा,डॉ पारुल शर्मा,डॉ प्रदीप सिंह,डॉ अलका सिंह,डॉ अपूर्व जोशी,डॉ नेहा उपाध्याय जोशी,डॉ शोभित गर्ग,डॉ समीक्षा गर्ग,डॉ एहतिशाम समी,डॉ. जुल्फ़ीशा,डॉ मनीष लाखचोरा,डॉ. तनुज वर्मा,डॉ रचना चन्द्र,डॉ आशीष बेलवाल आदि दन्त चिकित्सकों सहित सीएमएस डॉ चन्द्रा पंत,कोविड प्रभारी डॉ प्रशांत कौशिक,आईएमए अध्यक्ष डॉ केसी जोशी,सचिव डॉ विजय अग्रवाल,डॉ बीसी अग्रवाल,डॉ अभिषेक अग्रवाल,डॉ केके अग्रवाल, डॉ विपिन मेहरोत्रा,डॉ रीना सिंघल, डॉ अर्चना कौशिक,डॉ नूपुर सिन्हा, डॉ निकुंज अग्रवाल,डॉ विनीत मोदी, डॉ मिनाक्षी अग्रवाल,डॉ ऋचा अग्रवाल, डॉ शाहिद रज़ा बेग,डॉ आरके खुराना, डॉ ज़फर सैफी,डॉ शहज़ाद अंसारी, डॉ काशिफ हुसैन आदि ने लोगों बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |