बाघ के इलाके में खड़े दो युवको पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। वन विभाग ने हमलावर बाघ बाहल्य क्षेत्र में घूमते दो युवकों को पकड़ा है। शनिवार को सर्पदुली रेंज के रेंजर बिंदर पाल ने बताया कि नेशनल हाईवे 309 पर पनोद नाले के समीप दो युवक स्कूटी संख्या -यूके19/0080 से जा रहे थे। जिनको सर्पदुली रेंज के वन कर्मियों के गश्ती दल ने पकड़ लिया। दोनों नशे की हालत में थे और दोनों से पूछताछ की गई। दोनों को मेडीकल परीक्षण कराया गया। शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई।दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक बाघ को देखा जो सड़क पार कर रहा था और जंगल की ओर चला गया।दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |