नेपाल के वनाधिकारियों ने जाना कॉर्बेट प्रबंधन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से विश्व प्रकृति निथि नेपाल एवं वन विभाग नेपाल के प्रतिनिधियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। उन्होंने कॉर्बेट के प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जाना। नेपाल में वन विभाग के किए कार्यों का भी उल्लेख किया।
शनिवार को कॉर्बेट के प्रबंधन पर पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी,बिजरानी रेंजर संजय पांडे के साथ चर्चा की।मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने के प्रयास, वन्यजीव सुरक्षा, वासस्थल सुधार,ई-आई सर्विलांस आदि विषर्यों पर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद फील्ड भ्रमण के दौरान झिरना रेंज के लालढांग परिसर में डॉग स्क्वायट, चौड़ सुधार विषयों पर भी जानकारी ली गई।भ्रमण के दौरान विश्व प्रकृति निधि, भारत एवं नेपाल के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय प्राणी उद्यान भक्तपुर नेपाल के निदेशक अना नाथ बराल, परसा राष्ट्रीय उद्यान नेपाल के मुख्य वार्डन डॉ अशोक कुमार राम, जीआईएस, आरएस हेड डॉ गोकर्ण जंग थापा,डब्ल्यूडब्ल्यूएफ नेपाल, बिजरानी रेंजर संजय पाण्डे, झिरना रेंजर संचिता वर्मा, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के डॉ मेराज अनवर, जोयदास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |