नशे की खेप ला रहे इनामी बदमाश को पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने युवाओं को नशे के इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।आरोपी के पास से तीन सौ नशे के इंजेक्शन और एक तमंचा बरामद किया गया। आरोपी यूपी से नशे की खेप ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
शनिवार को सीओ बलजीत सिंह ने मामले का खुलासा किया।सीओ ने बताया कि नशे के इंजेक्शन बेचने वाले गैंग का सरगना रामनगर का शानू खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खां निवासी गुलरघट्टी जिला बदर हिस्ट्रीशीटर है। सूचना मिली कि आरोपी शुक्रवार देर शाम सुल्तानपुरपट्टी और यूपी से नशे के इंजेक्शनों की खेप लेकर शहर में आ रहा है।
कोतवाल के नेतृत्व में टीम ने भवानीगंज, गूलरघट्टी में चेकिंग शुरू की। बांके बिहारी डेयरी फार्म के पास आरोपी एक काले रंग का बैग कंधे पर उठाकर आता दिखा। पुलिस को देखते की आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। बैग की तलाशी ली गई, तो तीन सौ नशे के इंजेक्शन मिले। एक तमंचा भी टीम ने बरामद किया गया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी पर दर्ज हैं 16 मुकदमे
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। उसे जिला बदर भी किया गया है। बताया कि बीते कुछ दिनों पहले पकड़े गए आरोपी बार-बार शानू खान का नाम ले रहे थे।उसने कई जगहों पर नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए अपना गिरोह सक्रिय भी किया है।
आरोपी पर 10 हजार का इनाम
आरोपी शानू खान पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके लिए पुलिस लगातार आरोपी को खोज रही थी। सीओ ने बताया कि आरोपी पर नशा बेचने के कई मामले भी दर्ज हैं।पुलिस टीम में एसआई कश्मीर सिंह,एसआई अनीस अहमद,हेमंत, गगन भंडारी आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |