जमीन खरीदने से पहले लेखपाल प्रारूप हो जरूरी: घिल्डियाल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री चुने जाने के बाद तारा चन्द्र घिल्डियाल ने शनिवार को कैंप कार्यालय में मंडलायुक्त दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मंडलायुक्त को बताया कि मैदानी क्षेत्रों में भूमि की खरीद-फरोख्त लगातार बढ़ रही है। जमीनों की धोखाधड़ी से बचने के लिए लेखपाल प्रारूप को अनिवार्य किया जाना चाहिए। लेखपाल प्रारूप के माध्यम से क्रेता, विक्रेता का नाम, पता, विक्रय भूमि का क्षेत्रफल,चौहद्दी, ऋण-भार तथा विक्रेता के शेष अंश की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कहा कि लेखपाल प्रारूप के रूप में रजिस्ट्री,बैनामे से पूर्व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य.किया जाना चाहिए। घिल्डियाल ने बताया कि अक्सर क्रेता बिना तहसील से जानकारी लिए जमीन खरीदकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, उपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |