टी-20 फ़ाइनल मैच:ताज मेरठ ने टॉफी पर किया कब्जा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कार्बेट क्लब द्वारा आयोजित सुदीप मासीवाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का फाइनल मैच ताज मेरठ व आईके बरेली के बीच खेला गया। ताज मेरठ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज मेरठ ने 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए सत्यम संधू 91 विजय शर्मा ने 49 रनों का योगदान दिया।बरेली टीम के पुष्पेंद्र गुप्ता ने 2 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए आई के बरेली की टीम 15वें ओवर में आल आउट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना पाई । इस मैच का मेन ऑफ द मैच सत्यम संधू रहे,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आई के बरेली के पुष्पेंद्र गुप्ता रहे, बेस्ट बैट्समैन मेरठ के वासिल सरताज़ रहे,बेस्ट बॉलर रामनगर के नाजिश, बेस्ट फील्डर बरेली के हर्ष राणा रहे,बेस्ट विकेट कीपर रामनगर के रोहित फुलारा रहे और सिक्सर किंग मेरठ के संदीप तोमर रहे।इस मैच के मुख्य निर्णायक भुवन शर्मा गोपाल कांडपाल रहे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत,होटल व रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान,उपाध्यक्ष पुनीत सचदेवा व सहोता हॉस्पिटल काशीपुर के डॉ रवि सहोता, भाष्कर माशीवाल,श्वेता माशीवाल, ऋषभ अग्रवाल,राजेंद्र शर्मा,कुलदीप सिंह,अंकुर बंसल,साकिर सैफ़ी, मो.फईम, डॉ अतीक वारसी ,जफ़र सैफ़ी आदि अतिथियों ने विजेता ओर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।यहां संरक्षकअरविंद चौधरी,नवीन चन्द्र जोशी ,अध्यक्ष बलविन्दर सिंह संटू,आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि,राजेश मेहता, गुरमीत सिंह मित्ता, उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह फ़ैसल,एसएसआई प्रेमकुमार विश्वकर्मा, डॉ डीएस गौरव,रागिब खान नीतीश जोशी,करन बिष्ट,देवेन्द्र रावत,नागेंद्र बिष्ट, सभासद भुवन चन्द्र शर्मा,राजा सलमानी,मो अजमल,मुजाहिद सिद्दीकी,गुलाम सादिक, शाहनवाज खान,युनुस अंसारी,गगन भंडारी,गिरीश पन्त, मो शाहिद,गिरीश पन्त,संजय कुमार,जगमोहन बिष्ट,नदीम अख्तर, इमरान राइडर, मोहसिन खान,अमित अग्रवाल,सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |