147 कैडेर्ट्स ने दी एनसीसी की परीक्षा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर में एनसीसी की ‘ए प्रमाण पत्र परीक्षा 79 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह और कर्नल एसबी मलांगी के निर्देशन में संपन्न हुई।
शुक्रवार को हुई परीक्षा में 147 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर, राइंका करनपुर, राइंका गौजानी, मालधन चौड़ व ढिकुली के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा के बाद ड़िल, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रिडिंग, वेपन ट्रेनिंग के प्रायोगिक परीक्षा हुई। यहां प्रथानाचार्य संजीव कुमार शर्मा,एनसीसी अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्र, लेफ्टिनेंट डॉ पंकज जैन, सेकेंड ऑफिसर जफर अली, सूबेदार मेजर पाकेश चौहान,सूबेदार महीपाल सिंह, सूबेदार केशव राज भट्ट, किरन कुमार उपाध्याय पूरन सिंह,डीके पाठक, त्रिलोक भट्ट, कमल भाकुनी नरेंद्र चंद्र, आरिश सिद्दीकी, राहुल जोशी, गीतिका खुल्बे आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |