मोहान में रास्ते पर बैरियर लगाने का विरोध
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। ग्राम ढिकुली क्षेत्र में होटल एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन की एक बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहान क्षेत्र में जानबूझकर वन विभाग द्वारा गेट बंद किया जाना ग़लत है। उन्होंने कहा कि मोहान स्थित भखराकोट रिजॉर्ट को जाने वाले रास्ते को वन विभाग ने बैरियर लगाकर बंद किया गया।एसोसिएशन इसी कड़ी निंदा करते हैं।कहा कि अल्मोड़ा डीएफओ के आदेश पर मोहान से भखरकोट जाने वाले रास्ता जिस पर 100 साल से लोगों का आना जाना है।अचानक बैरियर लगाकर कर बंद कर दिया गया। इससे रिजॉर्ट में जाने वाले पर्यटक कल व आज यहां खड़े रहे। कहा कि यह नेताओं के इशारे पर वन विभाग ने किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि उस बैरियर को तत्काल नहीं हटाया गया, तो समस्त रिजॉर्ट स्वामी मिलकर मोहान रास्ते को खोलेंगे और जिसमें समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। कहा कि इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |