सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,दोस्त घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।बुधवार की देर रात नेशनल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक और डंपर में टक्कर हो गई हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम गौजानी निवासी धुव प्रकाश (24) अपने दोस्त मोहल्ला पंपापुरी निवासी शुभम बिष्ट के साथ बाइक से काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने धुरुव प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल शुभम बिष्ट को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |