टीम नेकी की दीवार ने गरीब परिवार को लिया गोद
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। नेकी की दीवार के संचालक ताराचंद घिल्डियाल ने बताया कि ग्राम पूछड़ी नई बस्ती निवासी खजान सिंह के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के मुखिया खजान सिंह लकवा ग्रस्त हैं, जबकि उनकी पत्नी टीबी की बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी बेटी ने कक्षा 12 की पढ़ाई परिवार के बीमार रहने के कारण बीच में ही छोड़ दी है। अब परिवार को टीम नेकी की दीवार ने गोद लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बिटिया की पढ़ाई का खर्च और परिवार के इलाज की जिम्मेदारी टीम नेकी की दीवार ने ली है। परिवार को 11 हज़ार रुपये, खाद्यान्न सामग्री,गर्म कंबल और कपड़े प्रदान किए। लोगों से परिवार की मदद करने की अपील की गई।इस दौरान गुरविंदर सिंह जौहल, करन आर्या,पंकज कुमार, जॉन मसीह, नन्दन सिंह रावत, बालादत्त कांडपाल,मोहम्मद अयूब आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |